Tuesday 21 April 2020

अब यूज़ किये N95 मास्क का उपयोग दुबारा कई बार किया जा सकता है इसके लिए करना होगा हाइड्रोजन परऑक्साइड का ईस्तेमाल

N95 मास्क कईं बार यूज़ करने का ढूंड निकला तरीका, ये तरीके से घटी हुवी आपुर्ति के चलते N95 मास्क कईं बार यूज़ कर सकेंगे डॉक्टर्स।

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के नेशनल इंस्टीटूट्स ऑफ़ हेल्थ के शास्त्रज्ञोंने किया संशोधन। 

वैश्विक कोराणा वायरस महामारी के चलते विश्व भर में मास्क का सप्लाई मुश्किल में है ऐसे में, अमेरिका के शास्त्रज्ञोंने ये पाया की N95 मास्क अगर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का १० मिनट्स तक उपयोग N95 मास्क पर करते है तो उस N95 मास्क का उपयोग कई बार किया जा सकता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बहुत ही अच्छा विकल्प है वह वायरस के खिलाफ १०० प्रतीशत काम करता पाया गया है ।

इस स्टडी के साथ  शास्त्रज्ञोंने ७० % अल्कोहल एवं ७० डिग्री तापमान तथा  U V लाइट का भी इस्तेमाल कर देखा ।
७० % अल्कोहल मास्क के गोंद को ढीला करदेता है इसलिए वह नहीं यूज़  कर सकते तथा ७० डिग्री तापमान तथा U V लाइट से मास्क के फिटिंग में खराबी अति है। इस लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का १० मिनट्स तक उपयोग N95 मास्क पर करते है तो उस N95 मास्क का उपयोग कई बार किया जा सकता है.।

यह स्टडी करते समय N95 मास्क पर SARS CoV १९ के वायरस से मास्क को संक्रमित कर फिर उसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड से १० मिनिट तक साँनीटाईझ कर मस्के पर वायरस का अस्तीत्व नस्ट हुवा की नहीं यह देखा गया।

N95 मास्क

No comments:

Post a Comment