Saturday 13 June 2020

प्रती माह 5000 रु दे सरकार महाराष्ट्र के ऑटो वालों का कोरोना से हो रहा है बुरा हाल

बीते 3 माह से कोरोना के चलते सारे देश में लॉक डाऊन चल रहा है इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित कोई है तो वह है दिहाड़ी मजदूर और ऑटो रिक्शा वाले तथा टैक्सी वाले, इनका जीवन बड़ी मुश्किल में है ऐसे में राशन तथा रोज सब्जी तरकारी और इलाज का खर्च करना मुश्किल हो गया है।

Auto Rickshaw driver

इसलिए सभी ऑटी वाले चालक और ऑटो मालिक  प्रती माह 5000 रु की महाराष्ट्र सरकार से मांग कर रहे है। जब दिल्ली और बाद में कर्नाटक की सरकारे ऑटो वालों को 5000 रु प्रति माह कोरोना लॉक डाउन रिलीफ फंड दे सकती है तो महाराष्ट्र के ऑटो चालक और ऑटो मालिक तथा टैक्सी वालोंको प्रती माह 5000 रु महाराष्ट्र सरकार दे यह बात सभी महाराष्ट्र के ऑटो वालों की है ।
अगर यह होता है तो ये बात महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना की मिली जुली सरकार के लिए एडवांटेज माना जा रहा है।



No comments:

Post a Comment