Wednesday, 24 June 2020

यह देखते ही रह जाओगे यह आश्च्यजनक है

आज दो वीडियो सामने आए वह देख कर हैरान हो गए क्या यह वास्तव में सच है कि क्या है।
एक वीडियो में एक बैल अपने आप से एक घास से भरी गाड़ी अपने पीठ पर लेता है और अपने आप खिचते चला जाता है।
इसी प्रकार दूसरे वीडियो में दो बैलों की जोड़ी अपने खेत में हल चला रही है ना कोई मालिक है ना कोई हाकने वाला है।
ये दोनों वीडियो बिलकुल सच है और असली है।
भारत देश में बैल को बहोत ही महत्व दिया जाता है, जब ट्रैक्टर नहीं थे तब भारत में तथा आज भी बैलों के जरिए जोती जाती है।


No comments:

Post a Comment