Friday 12 June 2020

कितने प्रतिशत अल्कोहल का हैंड सैनिटाइजर अच्छा होता है

जबसे कोरोना चला है हैंड सैनिटाइजर की मार्केट तेजी से लोगों के जेब खाली कर रही है। इसिके साथ हैंड सैनिटाइजर बहुत विभिन्न प्रकार के और अल्कोहल की विभिन्न मात्रा में मार्केट में बेचने के लिए लोगों ने उतारे है। आम लोगों को इसके बारे मे इंफॉर्मेशन नहीं है कि हैंड सैनिटाइजर में कितने प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होनी चाहिए।
और कितनी प्रतिशत वाली मात्रा अच्छे से कम करती है।
जवाब ये है कि अल्कोहल की मात्रा हैंड सैनिटाइजर में कम से कम 60% हो और वह 80% से ज्यादा ना हो। 75% अल्कोहल की मात्रा वाला हैंड सैनिटाइजर सबसे अच्छा बैक्टरी सीडल और वायरूसिडल माना जाता है इसका मतलब की ये बैक्टीरिया और वायरस को आसानी ने नस्ट कर सकते है।
अल्कोहल को सैनिटाइजर का काम अच्छी तरह से करने हेतु पानी की भी बहुत महत्त्वपूर्ण भूमका होती है पानी वायरस और बक्टीरिया के प्रोटीन को पहले गीला करता है इस कारण अल्कोहल से वायरस और बक्टीरिया जल्द मर जाते है।

No comments:

Post a Comment