Tuesday 23 June 2020

डीनेचरड अल्कोहल क्या होता है ?

डीनेचरड अल्कोहल क्या होता है ?
एथिल अल्कोहल जो हैंड सॅनीटायज़र में होता है वह अल्कोहल नार्मल अल्कोहल से अलग होता है,
एथिल अल्कोहल को डीनेचर करने के लिए उसमें डाई इथील थैलेट अथवा एसीटोन डाला जाता है,
यह इस लिए करते है की वह अल्कोहल पीने लायक न रहे, एथिल अल्कोहल शराब बनाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है,
डीनेचर करनें के पश्चात उसे कोई पिता भी है तो वह बहुत ही कड़वा लगता है और जहरीला भी होता है,उसे पिने से जान तक जा सकती है, इस लिए वह शराब बना ने के काम नहीं लाया जा सकता शराब बनाने में काम आने वाले अल्कोहल पर सरकार द्वारा भारी भरकम टैक्स भी लगाया जाता है, इस वजह से वह महँगा भी होता है।
ऊद्योग में उपयोग लाने हेतु एथिल अल्कोहल को डीनेचरड किया जाता है।


No comments:

Post a Comment