Sunday 11 October 2020

क्या मास्क का उपयोग गलत तरीके से करने पर भी हो सकता है कोरोनावायरस का संक्रमण ?

तकरीबन 98% लोगों को मास्क का उपयोग कोरोनावायरस से बचने हेतु कैसे करे यह पता नही ।

सही मायने में नोज मास्क का उपयोग एक तकनीकी से होना चाहिए वह दुनिया के करीब 98% लोगों को मालूम न होने के कारण कोरोनावायरस की महामारी से बच नहीं सके ।

वह कौनसी मास्क उपयोग की तकनीक है जो हम सबको  कोरोनावायरस की महामारी से बचा सकती हैं ?

यह तकनीक डॉक्टर और सूक्ष्मजीव शास्त्र का ज्ञान रखने वालों को ही पता होती हैं, और सभी का यह कर्तव्य बनता है की इन तकनकों को अच्छे से जान ले और रोज उसे उपयोग में लाए। कौन सी है वह मास्क के उपयोग की बाते जो हम सब को पता होनी चाहिए।

1. मास्क के बाहरी सतह को हात ना लगाएं अगर हात लगाते हैं तो तुरंत पानी से धो ले

2. एक बार अगर मास्क पहेना तो उसे बर बार ना निकाल 

3. मास्क को जैसे ही घर में पहुंचते है उसे निकाल कर उसकी बाहरी सतह पर सैनिटाइजर स्प्रे करे। सैनिटाइजर नहीं है तो उसे बहेते पानी के नल के नीचे इस तरह पकड़ के रखे कि पानी मास्क के बाहरी सतह से बाहर निकले और अंदर की सतह से अंदर जाए ।

हो सकता है की बाहरी सतह पर कोरोनावायरस चिपक के रुक गया हो और वह अभी आपको मास्क से भी धो के या सैनिटाइजर लगाके निकालना है ।

बाजार में मिलने वाले N 95 मास्क को 75% अल्कोहल में रोज disinfect करने के बाद ही उसे उपयोग में लाना है।

कपड़े से बने एक मास्क के अंदर और एक कपड़े का मास्क पहनते है तो वह भी N95 मास्क के बराबर है आपको सुरक्षा प्रदान करता है।

इस लिए सादे कपड़े से बने मास्क एक के नीचे एक रख कर उपयोग में लाना अच्छा होता है।

4. डिस्पोजेबल मास्क एक बार उपयोग मे लाकर फेक दिया हो तो उसे दुबारा उपयोग में ना लाए ।

5. मास्क निकाल कर उसपर सैनिटाइजर स्प्रे किए बीना या उसे धोएं बीना घर में यहां वहां ना रखे हो सकता है की यूज किया हुआ मास्क ही आपको कोरोनावायरस का इन्फेक्शन दे । 

6. एक बार मास्क पहना तो उसे 6 घण्टे के बाद बदल दे और दूसरा मास्क पहने, निकाला हुआ मास्क पर तुरंत सैनिटाइजर स्प्रे करें या बहते पानी के नल के के नीचे साबन से धोएं,बहेते पानी के नल के नीचे इस तरह पकड़ के रखे कि पानी मास्क के बाहरी सतह से बाहर निकले और अंदर की सतह से अंदर जाए । 




No comments:

Post a Comment