Friday 30 October 2020

ब्रह्मोस मिसाइल का एक और सुखोई ३० से लम्बी दुरी के मारक क्षमता का परिक्षण

भारतीय वायु सेना ने आज एक बहुत ही बढ़िया कारनामा कर दिखाया है, भारत का ब्रम्होस मिसाइल जिसकी स्पीड आवाज की गति से भी बहुत तेज है वह दुश्मन के राडार से चुप के जमीं से सटीक उड़ता है और अपने टारगेट तो बड़ी आसानी से मर गिरता है । 
ब्रम्होस  दुनिया की एक नंबर की मिसाइल मानी जाती है ।  इस मिसाइल का भारतीय वायुसेना ने अपने बहुत ही घातक लडाकु विमान सुखोई ३० MKI  से पंजाब से उड़ान भर कर बीच रस्ते में हवामे ही इंधनकी रीफुइलिंग कर बंगाल की खाड़ी के नजदीक पहुंच कर, डूबता हुवे जाहाज को निशाना बनाकर ब्रह्मोस मिसाइल का सफलता पूर्वक परिक्षण किया। 
इसके साथ भारत की हवाई दाल की ताकत देख दुश्मन काप उठेगा उसकी भारत देश के सात युद्ध करने की हीम्मत तक नहीं होगी। क्यों की यह मिसाइल नुक्लिअर हातीयार अपने साथ ले जा सकता है,  इस मिसाइल के रेंज ४०० से ५०० किमी की है  फायर किये जाने के बाद सिर्फ १० से  १५ मिनट में अपने टारगेट को उदा देती है इसकी गति सुपरसोनिक होने के वजह से इसे दुनिया की कोई भी एंटी मिसाइल प्रणाली रास्तेमे  इंटरसेप्ट नहीं कर सकती । 



No comments:

Post a Comment