Sunday, 11 October 2020

गीत गाया कुत्ते ने क्या जानवर इंसानों जैसा गा सकते है

गीत गाया पत्थरोने, इस तरह कह सकते है गीत गाया कुत्ते ने

हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो चुका है जो आप इस पेज पर देख सकते है। एक कुत्ता अपने मालकिन के साथ एक गीत गाता है जैसे जैसे मालकिन गीत गाती है वह भी उसी तरह से गाने लगता है, आखिर में देख कर बहुत मजे आते है जब मालकिन कुत्ते को ये कहेत है की जरूरी नहीं की तुम मेरी सभी लाइन तुम्ही गाओ, आखिर मुझे भी कुछ गाना है ।

यह एक बहुत ही अच्छा संवाद एक मालिक और उसके कुत्ते में दिखता है। आप वीडियो देखिए और मजे लीजिए, ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं।



No comments:

Post a Comment