Friday 30 October 2020

तुर्की मे 7 रिक्टर स्केल भुकंप और साथ में सुनामी

आज दोपहर तुर्की मे 7 रिक्टर स्केल का तीव्रता वाले भुकंप हुआ कई इमारतें गीर गई है और करीब 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। भुकंप के बाद सुनामी की लहरों की वजह से समुद्र किनारे बसे नगर मे समुद्र के पानी से रास्ते पर वाहनों को पानी में डूबते देखा गया । इज़मिर प्रांत जहां लगभग तीन मिलियन आबादी है यह शहरो तुर्की के सबसे बड़े शहर में से एक है, कई लोगों को भूकंप आने के बाद दहशत और डर से सड़कों पर भागते देखा गया। कम से कम 20 इमारतें ढह गईं।    



No comments:

Post a Comment