Monday 12 October 2020

DRDO ने निर्भय मिसाइल का एडवांस वर्जन मिसाइल का किया टेस्ट

DRDO ने निर्भय मिसाइल का एडवांस वर्जन मिसाइल का किया टेस्ट 

आज DRDO ने निर्भय मिसाईल का किया टेस्ट, निर्भय मिसाईल जीसकी मारक क्षमता 800 km की है उसे 1000 km से  ज्यादा की क्षमता के मिसाइल का आज परीक्षण हो गाया, निर्भय मिसाइल एक सब सोनिक मिसाइल है जो आवाज के गाती से 0.8 गुणा ज्यादा होती है इस लिए इसे अपने टारगेट पर पहुंचने देर नहीं लगती, इज कारण शायद आज DRDO ने मिसाइल दागने से मात्र 8 मिनट में मिसाइल को रोकना पड़ा नहीं तो हो सकता था कि वह 1000 km se ज्यादा दूरी पर गिरजाती.

आज के मिसाइल परीक्षण में भारत ने स्वदेश में बना टरबोफैन इंजन का उपयोग किया। 
लोग कहते है कि मिसाइल का परीक्षण सफल नहीं है, मगर इसी के चलते चीन को पसीने छूटे है की कहीं यह मिसाइल 1500 कम की मारक क्षमता वाली तो नहीं ना। 
अभी अक्टूबर के महीने में 19 तारीख तक और भी नए मिसाइलों का परीक्षण करना बाकी है।
इसके चलते भारत दुनिया में सबसे ताकत वर देश बनेगा जो सीधे चीन की ठुकाई करने में सक्षम और आत्म निर्भर बनेगा । 
तथा आज चीन को सबसे ज्यादा से ज्यादा डर भारत का लग रहा है कि भारत चीन पर अटैक कर तिब्बत को चीन से मुक्त करेगा।

अभी भारतीय सेना के पास निर्भय मिसाइल जिसकी मारक क्षमता करीब 800 km है वह चीन के बॉर्डर पर तैनात है इसके चलते चीन के सारे हवाई बेस इसकी जद में आते है। 


इसिके साथ सब मिसाइल का ब्रह्मोस मिसाइल  जिसकी रेंज 400 km से 500 km तक ताजा टेस्ट में की गई थी ।
ब्रह्मोस मिसाइल अगर दाग दी जाए तो उसके तोड़ दुनिया के किसी भी मुल्क के पास नहीं है। 
हमे इसके लिए डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी को प्रणाम करना चाहिए।
यह मिसाइल उनका सपना था। 






No comments:

Post a Comment