Tuesday, 20 October 2020

गर्भ अवस्था में बदन दर्द की दवाइयों का सेवन डॉक्टरों को पूछे बगैर न करे

बदन दर्द की दवाइयों का सेवन गर्भवती महिलाओं को २० सप्ताह या उससे अधिक समय के गर्भ धारण है तो नहीं करना चाहिए 

यूनाइट स्टेट ऑफ़ अमेरिका के अन्न और औषधी प्रशाषन USFDA ने गत सप्ताह एक प्रेस रिलीज़ के द्वारा सामान्य जनता को इस के बारेमे अवगत कराया है। 

यह इस लिए किया है की इन दवाइओं का सेवन गर्भवती महिला २० सप्ताह के गर्भ धरना के बाद करती है तो बच्चे के किडनी पर दवाई का बुरा असर हो सकता  है। 

इस लिए कोई भी दवा खाने से पहेली डॉक्टरों को पूछ लेना बेहद जरुरी है 

इस खबर को विस्तार से Pharma Guideline की साइट पर पढ़ सकते है 



No comments:

Post a Comment