Monday 2 November 2020

अर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच चल रही जंग में भारत द्वारा विकसित की गई मिसाईल के दम पर अज़रबैजान भारी पड़ रहा है अर्मेनिया पर

क्या आपको पता है की हाल ही में जो अर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच चल रही जंग में अज़रबैजान ने अर्मेनिया के लड़ाकू विमानों को मार गिराया । वह विमान को मार गिराने वाली मिसाईले भारत ने विकसित की है।

अजहरबैजान के लिए यह इस लिए मुमकिन हो पाया क्यो के उसने इजरायल से बराक 8 नामक जमीन से हवा में मार करनी वाली मिसाईल खरीदी है । यह मिसिल को भारत और इस्राइल ने मील कर बनाया है, बल्की इसमें जो नविगेशन सिस्टम और रडार है वह भारत में निर्मित है । रडार सिस्टम और सीकर जो मिसाईल के सटीकता के लिए बहुत ही महत्व पुर्ण होता है।

बराक 8 मिसाईल बहुत ही घातक मिसाइल है । यह मिसाइल का उपयोग इस्राइल खुद अपने आसमान या हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए करता है।  इस्राइल का हवाई क्षेत्र में कीसी भी हमलावर मिसाइल का या लड़ाकू विमान का टिक पाना मुमकिन नहीं है । एंटी बैलेस्टिक मिसाईल सिस्टम जो बराक 8 की मिसाईल से लैस है वह इनको तुरंत मार गिरा देता है।

यह मिसाइल बलेस्टी मिसाईल विरोधी तथा दुश्मन में किसी भी मिसाइल या फाइट जेट विमान को मार गिरने सक्षम है ।

मिसाइल की टेक्नोलॉजी में आज के समय भारत पहले नंबर पर उसके मिसाइलों की गुणवत्ता के आधार पर पहुंच चुका है ।



No comments:

Post a Comment