Sunday 1 November 2020

क्या कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के बाद मेमोरी लॉस होता है ?

क्या यह सच है की कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के बाद लोगों के दिमाग पर उसका बुरा परिणाम होता है ?

क्या कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के बाद मेमोरी लॉस होता है ?

जी हाँ यह बिलकुल सही है की कोरोना इन्फेक्शन से ठीक होने वाले लोगों में यह पाया गया है की इन्फेक्शन से ठीक होने के बाद उनकी मेमोरी पर असर होता है  

कोरोना वायरस इन्फेक्शन से हो सकता है मेमोरी लॉस 

बौद्धिक काम करने वालों के जीवन पर हो सकता है बुरा असर !

कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से शरीर की छोटी छोटी  रक्त प्रवाहित करने वाली नसों पर इस वायरस इन्फेक्शन से असर होता है। 

जिसके चलते ब्लड वेस्सेल में इन्फ्रक्शन और डैमेज होता है। यह प्रक्रिया फेफड़ों में होती है तथा मस्तिष्क के ऊतक में रक्त प्रवाहित करने वाली नसों में 

क्षति होने के कारन लोग मेमोरी लॉस के शिकार हो रहे है। 

Brain scan of patient right corner with infract in blood vessels

इस से बच ने के लिए नियमित योग अभ्यास तथा  व्यायाम करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। 

इसलिए कोरोना का जल्द टेस्टिंग और जल्द इलाज किये जानेसे मेमोरी लॉस के लेवल तक बीमारी को फैलने नहीं दिया तो इससे बचा जा सकता है।   

No comments:

Post a Comment