Monday 2 November 2020

अमरीका में टीक टॉक चैलेंज में एक युवक की हो गई मौत लगाया था बेनेड्रील चैलेंज

जब सारी दुनिया कोरोनावायरस से जुझ रही थी उसी दौरान चीन का बनाया गया एप टीक टॉक भारत में बंद कर दिया था उसी दौरान अमरीका में इस  एप टीक टॉक के जरिए एक बेनेड्रील चैलेंज  वीडियो वायरल हो गया था, उसके चलते एक युुुवक ने बेनेड्रील नामक दवाई का सेवन उसकी डोस से ज्यादा किया और उसमे उसकी मौत हो गई।
बेनेड्रील यह दवा एलर्जी के लिए होती हैं मगर इसके दुरूपयोग से अकड़ी आना तथा शरीर मे कंपकंपी होना इन साइडइफेक्ट के अलावा जानलेवा हार्ट एटैक भी आता है। 
इस लिए ऐसी कोई भी दवाई बिना डॉक्टर के सलाह के बीना नही लेनी चाहिए ।
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के अन्न और औषध प्रशाशन ने एक ड्रग सेफ्टी अलर्ट जारी किया है और लोगों को दवा के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान के लिए सुचित किया है ।
बेनेड्रील में diphenhydramine यह दवाई होती है ।
इस दवाई का सेवन बीना डॉक्टर के सलाह के करना नहीं। 
इस दवाई को बच्चो से दुर लॉक and की में रखना जरूरी है ।

Diphenhydramine
Diphenhydramine


No comments:

Post a Comment