Saturday 7 November 2020

150 km दुरी से ही दुश्मन के लड़ाकु हवाई जहाज को निशाना बना सकता है राफेल जेट फाइटर

क्या आप जानते है की भारत के राफेल को एक ऐसी मिसइल लगने वाली है जो दुश्मन के इलाके के अंदर 150KM तक दुर मार कर सकती है। चीन या पाकिस्तान से कोई लड़ाकु विमान भारत पर आक्रमण करने उड़ान भरता है तो उसे उसिके इलाक़ में मार गिरा ने की क्षमता अब भारत देश के वायुसेना के राफेल को मिल गई है।
दुनियां की सबसे लंबी दुरी पर मार करने की क्षमता का एकमात्र मिसाइल मेटिओर मिसाइल जो मैक 4 की गती से आवाज के गती से 4 गुणा तेज है उसे सुपर सनिक मिसाइल भी कहा जाता है। यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है ।

यह मिसाइल लगने से चीन और पाकिस्तान के वायुसेना की खैर नहीं है, यह मिसाइल लक्ष को करीब पाने पर अचानक से अपनी गती और तेज करती हैं, इसिकी के साथ आगर लक्ष टेढ़ा मेढा पथ अपनाता है तो वह मिसाइल उसे चकमा देने के लिए मनुवर भी करती है । 
तो भारत के 36 के 36 रफाल जेट इस मिसाइल से लैस होने वाले है।
इसका मतलब यह होता है की चीन या पाकिस्तान के लड़ाकु विमान भारत के हावाई क्षेत्र में आना तो दुर परंतु उन्हिके अपने हवाई क्षेत्रमें मार गिराए जाएंगे।





कमेंट कर हमें बताए की ये न्यूज आपको कैसा लगा

No comments:

Post a Comment