Wednesday 4 November 2020

DRDO ने एडवांस वर्जन के पिनाका मार्क 2 रॉकेट का किया सफल परीक्षण

DRDO ने आज एडवांस वर्जन के पिनाका मार्क 2 रॉकेट का सफल परीक्षण किया, यह रॉकेट का निशाना और दुरी को सटीकता के साथ नापा गया और इसके परिणाम भी अछे रहे ।
भारत का पिनाका यह एक रॉकेट है जो दुश्मन पर 48 सेकंड में 12 रॉकेट दागता है। आज जीस एडवांस वर्जन का परीक्षण हुआ वह मार्क 2 कहेलता है इसमें कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण है वह की आज परिक्षण किए गए रॉकेट की रेंज 75 KM है । फिलहाल जो पिनका 1 रॉकेट सेवा में है उसकी रेंज करीब 40 km की है।
साथ ही आज परीक्षण की गए पिनाका मार्क 2 में टारगेट गाइडेड सिस्टम होने की भी बाते हो रही हैं इसी के साथ यह रॉकेट ट्राजेक्टरी करेक्शन सिस्टम के साथ बनी है ।

दोस्तो पिनाका रॉकेट अब चीन की नींद हराम कर देगा । अपने सेना को यह ताकत मीली है की वह सीधे सीधे 80 km दुर छुपे दुश्मन के वाहनों को टैंको को और बक्तरबंद गड़ियोंको और यहांतक की जमीन में लगाए सुरंगों को भी उड़ाया जा सकता है।
क्या आपको इस से पता चला की अपने देश के वैज्ञानिक देशी सुरक्षा के लिए कितना बढ़िया काम कर रहे है
पिनाका यह नाम कैसे दिया गया ?
पिनाक यह भगवान शिवजी के धनुष का नाम है जिसे कोई भी हरा नहीं सकता जिसके सामने सारे शस्त्र फिके पड़ जाते है।


No comments:

Post a Comment