Tuesday 16 November 2021

रूस ने टेस्ट किया सैटेलाइट विरोधी मिसाइल अपने ही सैटेलाइट को जमीन से ठोक दिया अंतरिक्ष में ।

रूस ने तड़के एक एंटी सैटेलाइट मिसाइल दाग कर अपने अंतरिक्ष में मौजूद अपने ही सैटेलाइट को उड़ा दिया । 
इसके चलते पृथ्वी की कक्षा में सैटेलाइट के टुकड़े टुकड़े बन कर गती से घुम रहे हैं जीस कारण अन्तरिक्ष में मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को भी हनी हो सकती हैं यह संभावना नासा एवम अन्य स्पेस एजेंसीआने व्यक्त की है l
इसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद सभी अन्तरिक्ष यात्री विज्ञानीओंको स्पेस स्टेशन में बने एक कैप्सूल में लौटने को कहा है l जरूरत होने पर उन्हें वहां से सीधे धरती पर स्फेस क्राफ्ट के सहारे वापस लाया जा सके l 
नासा ने रूस के इस काम की निंदा की है और कहा है l
भारत के पास भी इस तरह की मिसाल मौजुद है जो अन्तरिक्ष में किसी भी देश के किसी भी सैटेलाइट को उड़ा सकती है l 

                  अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 
         INTERNATIONAL SPACE STATION
                     स्पेसवॉक करते अंतरक्ष यत्री 

No comments:

Post a Comment