Wednesday 17 November 2021

DRDO ने भारतीय सेना के लिए बनाया घातक स्वर्म ड्रोन दुश्मन के सेना के रडार एवं टैंक इत्यादि कर सकता है अपने आप तबाह

भारत के DRDO ने भारतीय सेना के लिए बनाया घातक स्वर्म ड्रोन दुश्मन के सेना के रडार एवं टैंक इत्यादि कर सकता है अपने आप तबाह । 

यह एक स्वयंम चालित ड्रोन प्रणाली है जिसके चलते युद्ध क्षेत्र में सेना को दुश्मन के ठिकाने को उड़ा देना है या दुश्मन के रडार या गाडियां, टैंको को उड़ा देना है तो अब इस तकनक से भारतीय सेना के लिए आसान हो गया है । 
DRDO ने कल इंदौर में एक कार्यक्रम में जहां प्रधानमंत्री मोदी जी सेना को लाइट कॉमब्याट हेलिकप्टर देने वाले है उसी कार्यक्रम मे DRDO ने इस स्वारम ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करते हुवे दिखाया कि कैसे सायांचलित ड्रोन समूह आपने आप खुद को कंट्रोल करता है और दुश्मन के ठिकानों को टारगेट करता है । 
यह एक यद्घ की नई तकनीक है जो आज की तारीख में भारत के पास उपलब्ध है, फिलहाल चीन और अमरीका ऐसी तकनीक बनाने की होड़ में है और भारत ने उसे हासिल कर लिया है । 
नीचे दिए ट्विटर लिंक को खोलेंगे तो आपको इन ड्रोन का वीडियो देखने मीलेगा ।

No comments:

Post a Comment