Tuesday 21 December 2021

ट्रैफिक के नियम तोड़ना अब पड़ेगा आपको महेंगा, बीना लिसेंस वाहन चलाने वाले को देना होगा रू ५००० का फाइन

वाहन नियम 1988 अब 2021 में सुधार कर लागु हो गए है इस कारण अब ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर भरी फाइन लगने वाली है। 
जैसे बीना लाइसेंस के गाड़ी चलाते कोई पकड़ा गया तो उसे रु 5000 का फाइन देना होगा। नो पार्कंग में पार्क करना पहले रू 200 की फाइन होती थी अब वह रु 500 देने होंगे ।
रोंग साइड में वाहन चलाने पर कोर्ट में पेशी होगी और कोर्ट जो फाइन लगायेगा वह देना पड़ेगा।  
ठाणे के घोड बंदर रोड पर ब्रम्हांड सिग्नल पर वैसे ही ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों की भीड़ रोज होती ह। कुछ दीन पहिले वाहन चालकों को सजग करने हेतु ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने एक बोर्ड देखने को मिलेगा उसपर पुराने फाइन तथा नये फाइन लिखे है। 

No comments:

Post a Comment