Sunday, 26 December 2021
पहली जनवरी से एटीएम से पैसा निकालने पर देना होगी फीस के साथ जीएसटी आरबीआई ने दी बैंको को ग्राहकों के खातों से पैसा वसूलने की इजाजत
पहले से ही कोरोनावायरस की मार झेल रही जनता को बैंको के नए नियम के चलते बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर देनी होगी फीस के साथ जीएसटी। अबतक जो बैंक आपको ATM सुविधा दे कर अपके सेविंग अकाउंट के पैसे जमा कर उसपर ब्याज कमा रही थी शायद वह अब उनको कम लग रहा। सभी बैंक सेविंग अकाउंट पर आपको 6% ब्याज देती है और आपको कर्ज लेना है तो आपको 10 से 14% ब्याज बैंक को देना होता है रोज अरबों रुपए की लेनदेन से बैंकों की कमाई भी मोटी होती है इस लिए शुरु शुरू में, सभी बैंकों ने ग्रहक को आकर्षित करने हेतु गली गली और हर चौराहे पर ATM लगवाए, अब ये ATM भी बैंकों की कमाई का स्तोत्र बनने जा रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment