Sunday, 26 December 2021

बाल बाल बच गए सलमान,सलमान खान को शनिवार रात साप ने काटा, नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, साप नहीं था जहरीला इस लिए बच गई जान

सलमान खान का जन्म दिन 27 दिसंबर को है, और वह बर्थडे मानने अपने पनवेल स्थित फार्म हाऊस में गए थे, उस वक्त फार्म में सलमान को एक साप ने काटा, तुरंत उन्हें नजदीक के अस्पताल MGM हॉस्पिटल कमोठे में इलाज के लिए ले जाया गया, वहां कुछ देर के बाद पता चला की साप जहरीला नहीं था, इज लिए वह बाल बाल बच गए।
यह खबर ट्विटर पर चल रही थी।

No comments:

Post a Comment