Thursday 16 December 2021

अल्झेमर बीमारी की दावाई की हो रही नई खोज सिल्डेनाफिल करती है मदत dementia की बीमारी को बढ़ने से रोकता है सिल्डेनाफिल

अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, बीमारी के नये इलाज के तरीके तथा नई दवाइयां खोजती है। कल उसने यह घोषित किया की अलझेमर यानी भुल ने की या याददाश्त खोने की बीमारी को वायग्रा याने सिल्डेनाफील Sildenafil से रोका जा सकता है । एक नए अध्ययन में पता चला है की जो बुजुर्ग यह दवाई ले रहे थे अनपर इस बीमारी का असर अन्य लोगों के मुकाबले जिन्होंने यह दवाई नही ली है उन्हें इस बीमारी का असर कम होता है।
 अभी तक सिल्डेनाफील Sildenafil इस दवाई का उपयोग इस बीमारी के लिए FDA ने मान्यता नहीं दी है। इस लिए इसे ना ले। हो सक ता है की हृदय पर इसका बुरा असर हो। इस दवाई का यह उपयोग क्लीनिकल ट्रियल के बाद तथा FDA के मान्यता के बाद ही हो पाएगा।
सिल्डेनाफील Sildenafil यह दवा मूलतः इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तथा फेफड़ों के उच्च रक्त दाब के इलाज के लिए मान्यता प्राप्त है ।

 

No comments:

Post a Comment