ट्विटर पर इस वीडियो को एक आईपीएस फॉरेस्ट ऑफिसर साझा किया गाय था ।
Thursday, 6 January 2022
एक मोर दुसरे मोर की मौत के बाद बैठा रहा उसके साथ, दफन इंसानों के साथ चलता रहा उसके साथी मोर के दफन विधी में, मोर की अमर दोस्ती की दास्तान
मोर एक बहुत ही सुंदर पक्षी है, मगर मोर कितना सोशल और दोस्ती निभाने वाला पक्षी है इस की जानकारी आप को इस वीडियो को देखने के बाद ही मिलेगी।
दरअसल यह घटना नागौर ज़िले के कुचेरा की है यहां एक मोर की मौत के बाद दुसरा मोर उसके पास बैठा रहा और जब लोगो ने मरे मोर को उठा कर दफना ने ले गए तो वह मोर लोगों के साथ चलता रहा, और जब तक मेरे हुवे साथी मोर को दफनाया गया तब तक वह उसी जगह बैठा रहा।
यह दो मोर पिछले चार साल से इस गांव में साथ ही रहते थे, यहां के एक व्यक्ति के साथ वह दोनों मोर उस इन्सान के भोजन की थाली में इन्सान के साथ थाली से खाते दिखाई देते।
सच कहते है यह दुनिया में पशु पक्षी इनके भाईचारे की प्रेम की मिसाले अनेक है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment