Sunday 16 January 2022

फिलिपीन्स ने क्यू खरीदा भारत से ब्रहमोस मिसाईल

ऐसी क्या बात है ब्रहमोस मिसाईल मे जो चीन के सारे पडोसी देश भारत से ब्रहमोस मिसाईल खारिद ना चाहते है ?

ब्रहमोस यह दुनिया की एक मात्र मिसाईल है जो सुपरसोनिक मिसाईल होने के चलते उसे दुनियां की कोई भी मिसाइल रक्षा प्रणाली मार अथवा रोक नहीं सकती।
ब्रहमोस मिसाईल अपने लक्ष्य को धूंडकर सैकडों में धवस्त कर देती है।
ब्रहमोस मिसाइल समुद्र में से सबमरीन से  यूद्ध पोत से दुश्मन के जहाज को मार गिरा ने के लिए फायर किया जा सकती है तथा ब्रहमोस मिसाईल को समुद्र किनारे किसी मिलिट्री बेस से समुद्र तथा किसी भी जमीनी युद्ध क्षेत्र में दागा जा सकता है ।

ब्रहमोस मिसाईल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह किसी भी रडार को चकमा देने में माहिर है वह अपने टार्गट
 तक जमीनी सतह तथा समुद्र के सतह के नजदीक से उड़ 
कर टार्गट तक पहुंचती है, जीसके कारन कोई भी रडार उसे तब तक पकड़ पाता जब तक वह टार्गट
 के बहुत ही क़रीब पहुंची होती है , और बाकी 3 सेकंड के समय में अपने टार्गट को तबाह कर देती है।
ब्रहमोस मिसाईल की खासियत है की दुनियां के सभी यहां तक की दुनियां का कोई भी मिसाईल डिफेन्स सिस्टम ( इज़रायल का  iron dome भी ) उसके सामने फेल होता है । 
दूसरी खासियत यह की वह दुनिया की एक मात्र ऐसा मिसाईल है जो बड़े बड़े विमान वाहक जहाजों को सैंकड़ों में मार कर डुबा सकती है ।
ब्रहमोस मिसाईल जमीन से ज़मीन और फाइटर प्लेन से ज़मीन पर दागी जा सकती है यह दुनियां की एक मात्र ऐसी मिसाईल है जिसे जल थल आकाश से दागा जा सकता है । 
इसकी रेंज क़रीब क़रीब 500 कीलो मीटर है और फाइटर प्लेन से उसे चीन के बहुत ही भीतर ले जाकर दागा जा सकता है।
यह मिसाइल सिर्फ मिसाइल नही बल्की दुश्मन का काल है, इस के मार से कोई दुश्मन बच नहीं सकता.
फिलिपीन का और चीन का बहुत दिनों से सीमा विवाद चल रहा है चीन अपने सेना के संख्या बल के चलते फिलिपीन पर दादागिरी करता रहता हैं, अब फिलीपीन ने भारत को ब्रहमोस मिसाईल का बहुत बड़ा ऑर्डर दिया है इसके चलते अब चीन की दादा गिरी को ख़तम करने का काम भारत करेगा ।
चीन की लगभग सारी नौ सेना ब्रहमोस मिसाईल के सामने फैल है। फिलिपीन में 375 million Dollar की ऑर्डर को कन्फर्म किया है।
आप की राय हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताइए ।

No comments:

Post a Comment