Sunday 2 January 2022

थाणा के तलाव पाली में सी गुल पक्षियों के झुण्ड नजरा देखने लायक है

थाणा शहर के तलाव पाली के तालाब में सी गुल पक्षियों ने डेरा डाला है, और नजारा देखने लायक है। 
थाणा शहर महाराष्ट्र का एक बहुत ही खूबसूरत और स्वच्छ और साफ सुथरा शहर है, इसी के साथ, थाणा सिटी को झीलों का शहर कहा जाता है ।
सी गुल पंछी समुद्र किनारे पाए जाते है तथा वे मीठे पानी के साथ खारा पानी भी पी सकते हैं, उनके नाक में एक रचना होती है जो पानी से नमक को छान कर बाहर निकल देते है इस से उनके किडनी पर इलेक्ट्रोलाइट का दबाव नहीं आता, निसर्ग की यह अद्भुत रचना इन पंछियों को समुद्र के खारे पानी में भी जीवित रहने के लिए सक्षम बनाती है।
इन पंछी यों को देखने आपको सुबह सुबह तलाव पाली पहुंच ना होगा, सुबह के समय इनका झुंड बड़ा देखने मिलेगा। 
याद रखे की इन पंछीयो को इस झिल पर बरकर रखना सभी का कर्तव्य है इसलिए इन्हें दुर से ही देखें और आनंद ले ।


No comments:

Post a Comment