Thursday, 20 January 2022

15 से 18 उम्र के बच्चों के लिए वाघबिल में मुफ्त वैक्सिनेशन कैंप

ठाणे वाघबिल में ठाणे महानगर पालिका की तरफ से 15 से 18 उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ़्त में मिलेगा । 

वाघबिल इलाके के समाजसेवी नगरसेविका मिसेस अर्चना मनेरा और उनके पती जो खुद एक डॉक्टर है उन्होंने समय समय पर इलाके के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आर्सेनिक अल्बम की खुराक भी उपलब्ध कराई थी ।

इस बार बच्चों में बढ़ते कोराेना के संक्रमण के चलते उनके प्रयास से  टीएमसी की तरफ से 22-January-2022 को विजय नगरी क्लब हाउस, वाघबिल में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक क़रीब 500 टिके दीए जाएंगे।

नागरिकों को नगरसेविका मिसेस अर्चना मनेरा जी ने आवाहन किया है की इस सुविधा का लाभ उठाकर कोराना के ख़िलाफ़ जंग को सफल बनाए । इस हेतु व्हाट्स अप पर लोगों को मेसेज दे कर सुचित किया है । 


No comments:

Post a Comment